Menu
blogid : 317 postid : 9

मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ फोन 7

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

तकनीक की दुनियां में लगातार नए और अजब-गजब फीचर्स वाले गैजेट आते जा रहे हैं. इस बार यह धमाका किया है माइक्रोसॉफ़्ट ने अपने नवीनतम ऑपरेटिंग सिस्टम सेगमेंट में विंडोज़ फोन 7 को लॉच करके. स्पेन के शहर बार्सिलोना में फरवरी 2010 में आयोजित हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में देश-विदेश की तमाम मोबाइल कंपनियों ने भागीदारी की. इस दौरान कई नए उत्पाद देखने को मिले लेकिन सबसे अधिक चर्चा में रहा ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ फोन 7.

विंडोज़ फोन 7 में क्या है देखने वाली बात

• विंडोज फोन 7 को तमाम माइक्रोसॉफ़्ट सर्विसेस जैसे एक्स बॉक्स लाइव गेम और जून म्यूज़िक सर्विस को मिला कर बनाया गया है.
• माइक्रोसॉफ्ट के इस नए सॉफ़्टवेयर की विषेशता है कि इससे उपयोगकर्ता को वेबसाइट और सोशल नेटवर्किंग साइट से रियल टाइम में पाठ्य सामग्री मिल सकेगी.
• वन नोट और शेयर पॉइंट के द्वारा आप कंप्यूटर के साथ अपनी ऑफिस फाइल्स को भी शेयर कर सकते हैं.
• इसकी मदद से यूज़र अपना आईडी निर्मित कर सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर किसी भी अपडेट को तुरंत रिप्लायी कर सकेगा.
• विंडोज फोन-7 के फोन बड़े आकार की स्क्रीन वाले और मल्टीटच को सपोर्ट करने वाले होंगे.
• इनमें सर्च के लिए माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन बिंग से जोड़ने के लिए हार्डवेयर बटन होगा.
• इसकी विषेशता एप्लिकेशन स्टोर को दिया गया नया रूप है.
• यह माइक्रोसॉफ्ट का हब है, जिसमें एक खास तरह के फीचर पर वेब कंटेंट, ऐप्लिकेशन और सर्विसेज को एक साथ रखा गया है.
• इस हब में पिक्चर और वीडियो को सोशल नेटवर्किंग से सीधे साझा कर सकेंगे साथ ही मोबाइल को पीसी और वेब के साथ भी आसानी से जोड़ा जा सकेगा.
• यहां सोशल नेटवर्किंग को फोन के साथ इस तरह कनेक्ट किया जाएगा कि फेसबुक से लेकर विंडोज लाइव तक एक बटन पुश कर अपडेट पाया जा सकेगा.
• यूजर के सोशल नेटवर्किंग प्रोफाइल के अनुसार लाइव फीड भी सीधे एक जगह पर मिल सकेगी.
• माइक्रोसॉफ्ट के डिजिटल म्यूजिक प्लेयर जून की सहायता से आप म्यूजिक, ऑनलाइन म्यूजिक और एफएम आदि सब एक ही स्थान पर पा सकते हैं.
• जून सोशल के जरिए आप फ्रेंड्स के साथ अपने गाने-म्यूजिक शेयर कर सकेंगे.
• कई तरह के एप्लिकेशन और गेम डाउनलोड करने की भी सुविधा होगी.

यह तो लगने लगा है कि जब माइक्रोसॉफ्ट का यह प्रोडक्ट बाज़ार में आएगा तो इसके धूम मचाने की संभावना है साथ ही इतना जरूर है कि इस प्रतिस्पर्धा में सबके लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स वाले फोन जरूर मिलेंगे. यह सॉफ़्टवेयर फोन निर्माता कंपनियों को इस वर्ष के आखिर तक उपलब्ध हो जाएगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to मनोजCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh