Menu
blogid : 317 postid : 91

नोकिया एन8 स्मार्टफोन (पूर्वावलोकन)

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

Nokia N8जैसे-जैसे दिन नज़दीक आ रहे हैं लोगों की उत्सुकता नोकिया के एन8 स्मार्टफोन को लेकर बढ़ती ही जा रही है. लोग नोकिया के इस फोन को लेकर अधिक से अधिक उत्तेजित हो रहे हैं और इसके पहले दीदार के लिए आंखें पसारे इंतज़ार कर रहे हैं. लोगों की इस उत्सुकता को देखते हुए हम आपके लिए लाए हैं नोकिया के एन8 स्मार्टफोन का पूर्वावलोकन.

नोकिया एन8 स्मार्टफोन के पूर्वावलोकन से पहले पेश है इस हैंडसेट की महत्वपूर्ण सुविधाओं का त्वरित विश्लेषण:

12 मेगापिक्सेल कैमरा कार्ल जेइस के 28एमएम लेन्स के साथ, ज़ेनेन फ़्लैश, मकैनिकल शटर.
• ऐनडाइज़ अल्युमीनियम बॉडी.
• 3.5इंच, 640 x 360 पिक्सेल एमोलेड प्रदर्शन.
• 16ज़ीबी मेमोरी जिसे 16 ज़ीबी और बढ़ाया जा सकता है.
• एचडीऍमआई-आउट 5.1 चैनल डाल्बी डिजिटल और सराउंड ऑडियो.
• यूएसबी आन द गो कनेक्टिविटी के साथ.
• 1280 x 720 वीडियो रिकॉर्डिंग माइक्रोफोन के साथ.
• वाईफ़ाई, 3जी कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 3.0.
• सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम.


Nokia N8हार्डवेयर का पूर्वावलोकन

नोकिया एन8 स्मार्टफोन हालाँकि पिछले कुछ समय में नोकिया के सभी फोनों की तुलना में सबसे अच्छा दिखता है परन्तु इसकी तुलना आईफोन या नेक्सस फोन से नहीं की जा सकती. नोकिया एन8 स्मार्टफोन पाँच रंगों सिल्वर, काले, भूरे, नारंगी, हरे और नीले रंग में मौजूद होगा. इस मोबाइल फोन में एक खास बात यह है कि इसकी बैटरी के स्थान पर हम कोई और बैटरी उपयोग कर सकते हैं.

नोकिया एन8 स्मार्टफोन चारो तरफ से बंद है और आपको इसके अंदर की चीजें देखने के लिए सभी स्क्रू को निकालना पड़ेगा इसी कारण इसका सिम कार्ड स्लॉट बाहर की तरफ़ है. डिस्प्ले स्क्रीन के दाहिने ओर नीचे की तरह इसका मेन्यू बटन है. इसके अलावा इस फोन में केवल, पावर बटन, वाल्यूम बटन और लाक बटन है.
इस फोन की एक अच्छी बात यह है कि इसमें यूएसबी आन द गो की सुविधा है जिसके कारण यह यूएसबी स्लेव और यूएसबी होस्ट का काम करता है.

Nokia N8सॉफ्टवेर का पूर्वावलोकन

नोकिया एन8 पहला फोन है जो सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम से चलता है. नोकिया ने इस फोन को लोगों के इस्तेमाल के लिए अधिक उपयोगकर्ता अनुकूल बनाया है. इस फोन में मल्टी-टच कार्यक्षमता के साथ-साथ ज़ूम भी है जिसको आप वेब ब्राउज़र और गैलरी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

दूसरा, नोकिया फोन की तुलना में इसकी होमस्क्रीन काफ़ी अच्छी है और जो तीन अनुवादों में उपलब्ध है. जिसको आप अपनी सुविधा अनुसार कस्टमाइज़ कर सकते हैं. इसकी होमस्क्रीन में सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे कि फेसबुक के एप्लिकेशन मौजूद हैं. सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम होने के कारण होमस्क्रीन पर सारे एप्लिकेशन एक साथ मौजूद हैं.

नोकिया एन8 स्मार्टफोन एक अच्छा फोन है परन्तु आईफोन के ज़माने में क्या लोग सिम्बियन ऑपरेटिंग सिस्टम को अपनाते हैं यह आने वाला वक्त बताएगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to vikasCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh