Menu
blogid : 317 postid : 195

सुनीता विलियम्स: फिर चली अंतरिक्ष की सैर पर

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

Sunita Williams in Hindi

लोगों को अंतरिक्ष में भेजने की उपलब्धि अब तक अमेरिका और रूस के नाम ही रही है, लेकिन इन दोनों ही देशों के साथ इस उपलब्धि में कहीं न कहीं भारत का नाम भी जुड़ा है. भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में दोबारा जाने वाली पहली महिला बन गई हैं.


Sunita WilliamsSunita Williams: pride of India

गुजरात से ताल्लुक रखने वाली सुनीता विलियम्स दूसरी भारतीय महिला हैं जिन्होंने बतौर अंतरिक्ष विज्ञानी अंतरिक्ष की यात्रा की. सुनीता विलियम्स से पहले नासा की ओर से भारतीय मूल की कल्पना चावला ने अंतरिक्ष की यात्रा की थी, लेकिन वापसी में एक दुखद दुर्घटना में उनकी और उनके दल के सभी सदस्यों की मौत ने दुनिया को झकझोर डाला था.


Sunita Williams’s Profile

सुनीता के पिता 80 वर्षीय दीपक पंड्या गुजराती मूल के हैं और वे अमेरिका के बोस्टन में पेशे से चिकित्सक हैं. सुनीता विलियम्स ने 1987 में अमेरिकी नेवल अकादमी से शिक्षा ग्रहण करने के बाद नेवी में विभिन्न पदों पर काम किया. 1998 में वह नासा (नेशनल एयरोनॉटिक्सएंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन, अमेरिका) द्वारा चुनी गईं और अंतरिक्ष विज्ञानी बन गईं.


Sunita Williams takes off for second space journey

सुनीता विलियम्स डिस्कवरी में सवार होकर नौ दिसंबर, 2006 को आईएसएस गईं और 22 जून 2007 को धरती पर लौटीं. वहां उन्होंने एसटीएस 116, एक्सपिडीशन 14, एक्सपिडीशन 15 और एसटीएस 117 नाम के मिशनों को अंजाम दिया. अब एक बार फिर वह अंतरिक्ष की यात्रा पर निकल चुकी हैं.


Indians in Space missions

रूस ने अपने अंतरिक्ष मिशन में वायु सेना के स्क्वाड्रन लीडर राकेश शर्मा को शामिल किया तो अमेरिका ने भारत में जन्मी कल्पना चावला और भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स को लेकर भारतीयों की प्रतिभा का लोहा माना.


Records of Sunita Williams

सुनीता के नाम बतौर महिला अंतरिक्ष यात्री कुछ रिकॉ‌र्ड्स दर्ज हो चुके हैं, जैसे:

  • सर्वाधिक समय अंतरिक्ष में बिताने का रिकॉर्ड
  • सर्वाधिक स्पेस वॉक
  • स्पेस वॉक का सबसे ज्यादा समय

[Tag: Information about sunita Williams in Hindi, Sunita Williams,space shuttle Columbia,NASA,Kalpana Chawla,Harvard University,Boston University, Sunita Williams, Sunita Williams space journey, सुनीता विलियम्स]

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to LateishaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh