Menu
blogid : 317 postid : 198

HTC Desire X Specification : स्मार्टफोन सेग्मेंट में नई पेशकश

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

HTC Desire X


स्मार्टफोन की दुनिया में हर दिन एक नया फोन आ रहा है. स्मार्टफोन की दुनिया में एचटीसी एक प्रतिष्ठित और नामचीन नाम है. हर दो चार महीने में एक नया फोन मार्केट में लाना एचटीसी की खासियत है. अब एक बार फिर एचटीसी(HTC) लेकर आया है एक दमदार और स्मार्ट लुकिंग फोन एचटीसी डिजायर एक्स (HTC Desire X).

Read: Apple I Pod 2



HTC-Desire-XHTC Desire X’s Specification

डिजायर एक्स नाम से लांच यह डिवायस देखने में बेहद ही स्लिम है. फोन की मोटाई मात्र 9.69 एमएम है. स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के मामले में इसे बेहतरीन फोन कहा जा सकता है. फोन पॉली कार्बोनेट प्लास्टिक से बना है. फोन में 4 इंच की एलसीडी डिसप्ले (LCD Display) है जिसे 480X 800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है.


HTC Desire X’sFeature in Hindi

इसमें 1 गीगाह‌र्ट्ज का डुअल कोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन (Qualcomm Snapdragon) एस4 प्ले प्रोसेसर है. इसके साथ ही 768 एमबी का रैम है जो बेहतर और तेज पफॉर्मेंश देने में सक्षम है.


एचटीसी डिजायर एक्स की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जो माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है. वहीं कंपनी की वन सीरीज की तरह इस फोन में भी ड्राप बाक्स के माध्यम से 25 जीबी का क्लाउड स्टोरेज(Cloud Storage) दिया गया है जो दो साल के लिए मुफ्त है.


फोन के पिछले पैनल में 5 मेगापिक्सल कैमरा फ्लैश और आटोफोकस (Autofocus) फीचर के साथ उपलब्ध है. परंतु वीडियो के लिए यह मात्रा 480 पिक्सल पर ही रिकार्डिंग करने में सक्षम है. कंपनी ने इसे एचटीसी इमेज चिप से लैस किया है जहां यह बेहतर तस्वीर लेने में सक्षम है.


HTC Desire X’s

एचटीसी डिजायर अभी हाल ही में रिलीज हुआ है इसलिए इसकी कीमत का सही अंदाजा लगाना मुमकिन नहीं है.

Join us on Facebook


[Htc Presents a 1GHz dual-core processor with 768MB RAM, the Desire X will run on Android IceCream Sandwich (v4.0). It will have a 4 inch WVGA display, 4GB internal memory, microSD card slot and 25GB of Dropbox storage. It will have a 5MP camera onboard and 1,650 mAh battery.]


Tags: HTC, DESIRE X, REVEALED, ASIA, RS 15, 000, ANDROID, SMARTPHONE, HTC, Desire X, HTC Desire X, 1X, Desire X, smartphone, cell phone, mobile, HTC Sense, Android, htc, htc phone, htc desire x, dual core processor, android ice cream sandwich, HTC Desire X’sFeature in Hindi

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh