Menu
blogid : 317 postid : 322

नोकिया आशा – एक सस्ता और अच्छा विकल्प

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

asha 501मोबाइल कंपनी नोकिया ने बाजार में आशा 501 और आशाअ 501 ड्यूअल सिम उतारा है. नोकिया के आशा सिरीज के मोबाइल फोन बनाने वाली फिनलैंड की प्रमुख कंपनी नोकिया ने भारत जैसे विकासशील देशों में एंड्रॉयड आधारित स्मार्टफोन को टक्कर देने के लिए गुरुवार को किफायती स्मार्टफोन नोकिया आशा 501 पेश किया है. 320×240 रिजॉल्यूशन की टच स्क्रीन के साथ आशा 501 अब 5400 रु. में भारतीय बाजार में उपलब्ध होगा.

आशा सिरीज के अन्य उत्पादों की सफलता से उत्साहित नोकिया ने यह किफायती स्मार्ट फोन बाजार में उतारा है. यह तत्काल टूजी कनेक्शन और वाइफाई को भी सपोर्ट करता है. कंपनी जल्द ही इसका थ्रीजी संस्करण लाने की योजना भी बना रही है. नोकिया लूमिया सीरीज की तर्ज पर कम कीमत में उपभाक्ताओं को अधिक लाभ देने के मकसद से लाया गया यह फोन छह रंगों में उपलब्ध होगा. इसमें टच स्क्रीन के साथ 3.2 एमपीथ्री कैमरा भी है. इसके साथ ही फोन के साथ कंपनी चार जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड भी मुफ्त देगी. लॉंच पर ही ही कंपनी ने शोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के साथ वैश्विक स्तर पर करार किए जाने की घोषणा के साथ ही नवोदित आशा 505 में भारती एयरटेल और एमटीएनएल के कनेक्शन पर निःशुल्क फेसबुक सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी भी दी.

Tags: Mobile phones, Nokia mobile, Nokia Asha Series, नोकिया लूमिया (Lumia), नोकिया मोबाइल.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh