Menu
blogid : 317 postid : 596627

इंटेक्स का नया स्मार्टफोन एक्वा आइ 7

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

intexभारतीय फोन बाजार में सैमसंग और माइक्रोमैक्सको चुनौती देने के लिए भारतीय निर्माता इंटेक्स ने भी अपना प्रमुख मोबाइल फोन एक्वा आइ 7 बाजार में उतार दिया है। हाल ही में मुंबई में इंटेक्स एक्वा आइ 7 को लॉंच करते हुए इंटेक्स के मोबाइल डिवीजन के ब्रांड अम्बैस्डर फरहान अख्तर ने इस उत्पाद की कई खूबियां तो गिनाई ही साथ ही अपने और इंटेक्स कंपनी के संबंध के प्रति भी अपने सकारात्मक दृष्टिकोण से उन्होंने मीडिया और वहां मौजूद अन्य लोगों को अवगत करवाया।


सैमसंग नोट 3 से जुड़ी कुछ खास बातें



लॉंचिंग से इतर इस फोन की कुछ विशेषताओं की बात करें तो इंटेक्स के इस नए डुअल सिम फोन की फुल एचडी स्क्रीन करीब 5 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1080X1920 पिक्सल है। स्क्रीन पर किसी भी प्रकार की खरोंच ना पड़े उसके लिए इस फोन में कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास का प्रयोग किया गया है।



एंड्रायड 4.2 जेलीबीन पर काम करने वाला यह फोन क्वाड कोर मीडिया टेक एमटी 6589 टी प्रोसेसर से संचालित है और इसमें 2जीबी रैम भी है। इस फोन में एलईडी फ्लैश वाला 13 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन की इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है लेकिन अगर आप इसकी मेमोरी को और ज्यादा बढ़ाना चाहते हैं तो कंपनी के द्वारा आपको इस फोन में इंटेक्स क्लाउड के जरिए अतिरिक्त मेमोरी मिली है लेकिन इस फोन में कोई अलग से मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं है। इस फोन की बैटरी 2000 एमएएच वाली है जिससे कि आप लगातार 8 घंटों तक आसानी से बात कर सकते हैं। इतना ही नहीं फुल चार्ज करने के बाद आप इस फोन को अगर अगले 9 दिनों तक चार्ज नहीं करेंगे तो भी यह स्विच ऑफ नहीं होगा।


सेकेंड हैंड माल से बचकर रहना


सामान्य फीचर्स में आपको इस फोन में 3 जी, वाइफाइ, जीपीएस, ब्लूटूथ की सुविधा मिलेगी। यह फोन आपको दो बेसिक रंगों (ब्लैक और व्हाइट) में मिलेगा। शुरुआत में बिकने वाले इंटेक्स एक्वा आइ 7 को खरीदने वालों को इस फोन के साथ फरहान अख्तर के सिग्नेचर वाला पेन, स्क्रीन गार्ड और की-चेन भी मिलेगी। इस फोन की कीमत 21,990 रखी गई है और अब यह आसानी से हर रिटेल शॉप में उपलब्ध है।



टॉप 5 बजट स्मार्टफोन

एटीएम कार्ड गुम हो जाने पर यह उपाय अपनाएं



साभार: जागरण डॉट कॉम



Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh