Menu
blogid : 317 postid : 598128

Apple 5c: अब तक का सबसे सस्ता आइफोन

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

अब तक के सबसे महंगे आइफोन 5एसकी विशेषताओं को जानने के लिए क्लिक करें


एपल आइफोन 5एस आइफोन की चाह रखने वाले उन लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी साबित हुआ है अब तक जिनकी पॉकेट उन्हें एपल के उत्पाद खरीदने से मना करती रही है. अगर आपका बजट कम है और आप आइफोन खरीदना चाहते हैं तो एपल ने आपके लिए लॉंच किया है एपल आइफोन 5सी. महज 99 डॉलर में लॉंच हुआ एपल 5सी विभिन्न रंगों में लोंच किया गया है. ऐसा पहली बार हुआ है जब आइफोन ने एक ही दिन में अपने दो (आइफोन 5एस और आइफोन 5सी) आइफोन लॉंच किए हैं, जिनमें से एक है सबसे महंगा और दूसरा है सबसे सस्ता. सबसे महंगे आइफोन 5एस के बारे में तो हम आपको बता चुके हैं अब बात करते हैं सस्ते आइफोन 5सी.


appleApple 5c launched: एपल का अबतक का सबसेसस्ता आइफोन 5 रंगों में उपलब्ध होगा, जिसका बैककवर पॉलिकार्बनेट से बना है. इस फोन में 802.11 ए/बी/जी/एन ड्यूल बैंड वाई-फाई के साथ-साथ दुनिया में ज्यादातर देशों में उपयोग करने के लिए एलटीई (4जी) बैंड्स हैं भी मौजूद है. इस फोन में आइफोन 5 की ही तरह 4 इंच का डिस्प्ले और ए6 प्रोसेसर है. इस फोन का रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है और फ्रंट फेसिंग एचडी कैमरा है, जिसके पिक्सल कुछ इस तरह बढ़ाए गए है कि वो कम रोशनी में भी अच्छी तरह काम कर सके.


16 जीबी वाले एपल आइफोन 5सी को 99 डॉलर में लॉंच किया गया है जबकि 32 जीबी वाले आइफोन की कीमत 199 डॉलर रखी गई है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh