Menu
blogid : 317 postid : 604503

Samsung Galaxy Gear: ऐसी स्मार्टनेस किस काम की

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

samsung gearफोन और लैपटॉप के क्षेत्र में नाम कमाने के बाद सैमसंग ने स्मार्टवॉच बनाने की भी कोशिश की है. सैमसंग की इस पहली सैमसंग गैलेक्सी गियर स्मार्टवॉच को बनाने वाले भारतीय प्रणव मिस्त्री से भी हम आपको मिलवा चुके हैं और अब हम आपको इस स्मार्टवॉच से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत करवाएंगे जिन्हें जानने के बाद आप स्वयं यह निर्णय कर पाएंगे कि आपको यह स्मार्टवॉच खरीदनी है या नहीं।





Samsung Galaxy Note 3: सैमसंग का मेगा बजट गैलेक्सी नोट 3


प्रदर्शन के क्षेत्र में कितनी सफल है सैमसंग गैलेक्सी गियर वॉच

जहां तक इस स्मार्टवॉच की स्पीड की बात है तो इस क्षेत्र में यह स्मार्ट घड़ी मात खा जाती है क्योंकि इसके फंक्शन में थोड़ा समय लगता है. हां जहां तक एप्स डाउनलोडिंग की बात है तो इसमें बेहद मजेदार एप्स आसानी से डाउनलोड की जा सकती हैं जिन्हें डाउनलोड होने में समय तो लगता है लेकिन फिर यह आसानी से काम करती है.


कॉलिंग में स्पीकर की आवाज

इस स्मार्टवॉच में कॉलिंग की सुविधा तो है लेकिन अगर आप गियर वॉच का स्पीकर ऑन करके किसी से बात करना चाह रहे हैं तो इसमें आपको दूसरी ओर से आने वाली आवाज सुनने में थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है क्योंकि इस फोन के स्पीकर की आवाज बहुत कम है.



आइफोन 5सी का सपना देखना भूल जाइए


सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन पर निर्भर

यह स्मार्टवॉच, गैलेक्सी स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होने के बाद ही काम करती है यानि अगर आपका स्मार्टफोन इस स्मार्टवॉच से दूर है तो इसमें और एक आम घड़ी में बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह जाएगा.


8 घंटे और बैटर्वी खत्म

सोनी और पेबल की स्मार्टवॉच 4-6 दिन की बैटरी लाइफ देने का वादा करती है लेकिन सैमसंग की यह नई गैलेक्सी गियर स्मार्टवॉच आपको सिर्फ 8 घंटे तक बैटरी की सुविधा देती है और आठ घंटे बाद आपको इसे चार्ज करने की जरूरत होगी.


घाटे का सौदा

23 हजार रुपए खर्च कर आप इसे खरीदना चाहते हैं या नहीं यह तो आपको ही सोचना पड़ेगा.



samsung Budget Phones: सैमसंग लॉंच करेगा दो नए बजट स्मार्टफोन

इंटेक्स का नया स्मार्टफोन एक्वा आइ 7

Samsung Galaxy Note 3: सैमसंग का मेगा बजट गैलेक्सी नोट 3


Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to KristannaCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh