Menu
blogid : 317 postid : 627908

काले लोगों की किस्मत चमका सकता है सोनी एक्सपीरिया सी

तकनीक-ए- जहॉ
तकनीक-ए- जहॉ
  • 174 Posts
  • 487 Comments

experia cहालिया परिस्थितियों पर नजर डालें तो यह बात साबित हो चुकी है कि कुछ समय की दूरी भी आपको भुला सकती है. अब आप स्क्रीन पर दिखने वाले कलाकारों की बात कर लीजिए, किसी करीबी मित्र या रिश्तेदार की बात कर लीजिए या फिर आप किसी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी को ही ले लीजिए, जैसे की कोई दूरी बनाने लगता है या अपनी मौजूदगी कम दर्ज करवाता है तो देखते ही देखते उसे इस कदर भुला दिया जाता है जैसे की कभी वो था ही नहीं. स्मार्टफोन कंपनी के बारे में बात करें तो वह शायद इस बात को बेहतर तरीके से समझती हैं कि अगर उन्होंने जरा सी भी देर की तो वह देर इतनी हो जाएगी कि उनका नाम तक मार्केट में भुला दिया जाएगा इसीलिए वह कुछ समय के अंतराल के बीच अपने नए और अपडेटेड मॉडल बाजार में उतारती ही रहती हैं.




जापानी कंपनी सोनी की ही बात कर लें तो अभी हाल ही में सोनी ने मजेदार फीचर्स से लैस सोनी जेड 1 एफ मॉडल पेश किया था और अब उसने एक्सपीरिया सीरीज में करीब 21,490 कीमत के साथ सोनी एक्सपीरिया सी को लॉंच किया है. सोनी एक्सपीरिया सी की बात करें तो डुअल सिम वाला यह फोन 1.2 गीगार्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर से संचालित है और एंड्रायड 4.2 जेलीबीन पर चलता है. सोनी एक्सपीरिया सी में एचडी डिस्प्ले और सोनी एक्समोर आर सेंसर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. सोनी एक्सपीरिया सी की सबसे बड़ी खासियत इसका ब्यूटी मोड है जिसके अनुसार आप तस्वीर में मौजूद लोगों की स्कीन टोन को जरूरत अनुसार बदल सकते हैं यानि अगर आपने तस्वीर ऐसे स्थान पर खींची है जहां पर्याप्त प्रकाश नहीं था तो आप अपने स्किन टोन बदल सकते हैं.


जल्द ही एलजी उतारेगा प्लास्टिक की गुड़िया जैसा फोन


उल्लेखनीय है कि खरीद के 6 महीने के भीतर अगर आपके फोन को कोई नुकसान पहुंचता है तो आपको डैमेज कवर भी दिया जाएगा.



चलिए हम आपको निम्नलिखित बिंदुओं की सहायता से समझाते हैं इस फोन में और क्या-क्या विशेषताएं हैं:



साइज: 141.5×74.15×8.88 एमएम

वजन: 153 ग्राम

स्क्रीन: 960×540 पिक्सल

मेमोरी: इंटरंबल मेमोरी 4 जीबी जिसे 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


नवंबर में भारत आएगा ‘सस्ता’ आइफोन 5सी

दिवाली तोहफा देने के मूड में है सैमसंग

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to EloraCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh